शौचालय निर्माण के लिए मिल रहे 12,000 रुपए, जल्दी यहाँ से फॉर्म भरें: Sauchalya Yojana Registration 2024

भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत मुफ़्त शौचालय योजना शुरू की हैं। इस योजना के अन्तर्गत लोगों को अपने घर पर शौचालय बनाने के लिए सरकार की तरफ़ से आर्थिक अनुदान प्रदान किया जा रहा हैं। योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता हैं। योजना का लाभ लेने की संपूर्ण प्रक्रिया जानने के लिए लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

Sauchalya Yojana Registration 2024
Sauchalya Yojana Registration 2024

शौचालय योजना क्या हैं?

भारत सरकार द्वारा देश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सन् 2015 में स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान के अंतर्गत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कई अन्य उपयोजनाओं का संचालन किया गया हैं। ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा देने तथा स्वच्छ भारत अभियान के उचित क्रियान्वयन को ध्यान में रखते हुए शौचालय योजना शुरू की गई हैं।

शौचालय योजना के अंतर्गत सरकार निर्धन तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अपने घरों में उचित शौचालय बनवाने के लिए आर्थिक अनुदान उपलब्ध करवा रही हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार पंजीकृत परिवार को शौचालय निर्माण के लिए 12000/- रुपए की आर्थिक सहायता दे रही हैं।

इस योजना में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन किया जा सकता हैं। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई जा रही हैं।

Sauchalya Yojana Online Registration

  • सबसे पहले स्वच्छ भारत अभियान की आधिकारिक वेबसाइट swachhbharatmission.ddws.gov.in को ओपन करें।
Sauchalya Yojana Online Registration
Sauchalya Yojana Online Registration
  • वेबसाइट के मुख्य पेज पर ऊपर दी गई बार में Citizen Corner के मेनू में जायें।
  • अब यहाँ खुले विकल्पों में से Application Form For IHHL का चयन करें।
Sauchalya Yojana Citizen Login
Sauchalya Yojana Citizen Login
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहां स्वच्छ भारत मिशन में लॉगिन करने के लिए आपसे आईडी पासवर्ड माँगे जाएँगे।
  • यदि आपने पहले इस पोर्टल पर लॉगिन किया हैं तो अपने पुराने आईडी पासवर्ड दर्ज करें तथा OTP सत्यापन करके लॉगिन करें।
  • यदि आपने पहले इस पोर्टल पर लॉगिन नहीं किया हैं तो आप इस प्रक्रिया से अपना नया खाता बना सकते हैं।

Swachh Bharat Mission Citizen Registration

  • स्वच्छ भारत पोर्टल पर Citizen Corner- Application Form For IHHL के मेनू में जायें।
  • अब यहाँ ऊपर गुलाबी कलर के बैकग्राउंड में दिये गये Citizen Registration के विकल्प पर दबाएँ।
Swachh Bharat Mission Citizen Registration
Swachh Bharat Mission Citizen Registration
  • अब एक नया बॉक्स ओपन होगा जहां कुछ जानकारी माँगी जाएगी।
  • आप जिस मोबाइल नंबर से स्वच्छ भारत पोर्टल पर खाता बनाना चाहते हैं वे नंबर दर्ज करें।
Swachh Bharat Mission New Registration
Swachh Bharat Mission New Registration
  • दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर तुरंत SMS के माध्यम से एक OTP कोड प्राप्त होगा।
  • यह कोड दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करें तथा Login पर दबा दें।
  • आगे की प्रक्रिया में आपके डिवाइस की स्क्रीन पर एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा जिसमें अपनी संपूर्ण जानकारी भरनी होगी।
  • माँगी गई जानकारी भरें तथा फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • स्वच्छ भारत अभियान के ऑनलाइन पोर्टल पर आपका सिटीजन खाता बन चुका हैं। अंत में आपको पोर्टल के लिए आईडी तथा पासवर्ड प्रदान कर दिये जाएँगे।

घर बनाने के लिए सरकार दे रही 1 लाख 20 हज़ार रुपय, Pradhan Mantri Awas Yojana की अंतिम तिथि नजदीक, जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन

शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • स्वच्छ भारत मिशन के ऑनलाइन पोर्टल पर जायें।
  • यहाँ Citizen Corner से Application Form For IHHL पर दबाएँ।
  • अपने ID Password दर्ज करें। आपकी ID सामान्यतः आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होते हैं।
  • OTP संख्या दर्ज करें Login के बटन पर दबाएँ।
  • लॉगिन होने के बाद शौचालय निर्माण हेतु आवेदन पत्र का चयन करें।
  • इस आवेदन पत्र में अपनी जानकारी दर्ज करें।
  • आवेदन के समय माँगे गये सभी दस्तावेज सही फ़ॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड कर दें।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत चालू शौचालय योजना में आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका हैं। योजना की शर्तों के आधार पर पात्र पाएँ जाने की स्थिति में आर्थिक अनुदान राशि 12000 रुपए DBT माध्यम से आपके बैंक खाते में ट्रांसफ़र कर दी जाएगी।

शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

स्वच्छ भारत अभियान पोर्टल पर Citizen Corner- Application Form for IHHL का चयन करें। अब यहाँ Citizen Registration से आप शौचालय के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

शौचालय योजना का लाभ कैसे उठाएं?

स्वच्छ भारत अभियान पोर्टल से Application Form for IHHL पर लॉगिन करें तथा शौचालय निर्माण अनुदान राशि के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें।

शौचालय की लिस्ट में नाम कैसे देखें?

स्वच्छ भारत अभियान पोर्टल पर सिटीजन लॉगिन करके आप शौचालय की लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

शौचालय के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

शौचालय अनुदान के लिए आधार कार्ड, परिवार राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, BPL कार्ड, पहचान पत्र तथा बैंक के दस्तावेज़ो की आवश्यकता होती हैं।

शौचालय की वेबसाइट कौन सी है?

शौचालय योजना की ऑफिसियल वेबसाइट swachhbharatmission.ddws.gov.in हैं।

शौचालय योजना की राशि कितनी है?

शौचालय योजना में 12000 रुपए की अनुदान राशि प्रदान की जाती हैं।

शौचालय योजना का नाम क्या है?

शौचालय योजना का नाम प्रधानमंत्री शौचालय योजना हैं।

शौचालय के लिए पात्रता क्या है?

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को ग़रीबी रेखा BPL श्रेणी में हैं वे शौचालय योजना में लाभ लेने के लिए पात्र हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment