राजस्थान यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन फॉर्म चालू, सभी विद्यार्थी ऐसे भरें अपना ऑनलाइन फॉर्म: Rajasthan University Form 2024 25

नमस्कार दोस्तों! राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा कॉलेज के सभी पाठ्यक्रमों के लिए मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए 13 नवम्बर 2024 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। इस नोटिफिकेशन में फॉर्म भरने हेतु स्टार्ट डेट तथा लास्ट डेट के साथ पाठ्यक्रम के लिए चालान फीस संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई हैं। Rajasthan University Form 2024 25 से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

Rajasthan University Form 2024 25
Rajasthan University Form 2024 25

राजस्थान यूनिवर्सिटी फॉर्म 2025

राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक व स्नातकोत्तर के लिए अपने सभी पाठ्यक्रमों हेतु ऑनलाइन फॉर्म की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीएफ जारी किया हैं जिसके ज़रिए इससे संबंधित जानकारी आमजन को दी गई हैं।

Rajasthan University Form Date

राजस्थान यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के लिए यूनिवर्सिटी ने Form Start Date 14 नवंबर 2024 निर्धारित की हैं। यूनिवर्सिटी नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 25 नवंबर 2024 तक पोर्टल से फॉर्म सबमिट किया जा सकता हैं।

राजस्थान यूनिवर्सिटी एग्जाम फॉर्म 2024-25

राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा निम्नलिखित पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं:-

प्रथम सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थी निम्नलिखित कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-

  • Three/Four Year Bachelor of Arts/Science/Commerce
  • B.SC. Bio-Tech
  • B.Sc. Home Scince
  • Bachelor of Computer Application
  • Bachelor of Business Administration
  • Bachelor of Performing Arts
  • Bachelor of Visual Arts (B.A., B.Sc., B.Com., B.Sc. Bio-Tech., B.Sc. Home Science, B.C.A., B.B.A., B.P.A. and B.V.A)

प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के स्वपाठी परीक्षार्थी के निम्नलिखित कोर्स पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई प्रक्रिया शुरू हैं-

  • Three Years Bachelor of Arts/Science/Commerce (B.A., B.Sc., B.Com.)
  • Four Years Bachelor of Arts/Science/Commerce (B.A., B.Sc., B.Com.)

इनके अलावा निम्न स्नाथकोतर के निम्न पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन शुरू कर दिए गए हैं-

  • स्नातकोत्तर/ व्यवसायिक पाठ्यक्रम तथा सेमेस्टर सिस्टम के प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के पूर्व विद्यार्थी तथा नियमित विद्यार्थियों हेतु ऑनलाइन आवेदन
  • B.Ed.(दो वर्षीय पाठ्यक्रम) तथा चार वर्षीय B.A. B.Ed./ B.Se. B.Ed. के प्रथम तथा पूर्व विद्यार्थियों के मुख्य परीक्षा 2024-25 के आवेदन पत्र

यूनिवर्सिटी ऑनलाइन फॉर्म हेतु जरूरी दिशानिर्देश

  • स्नातक तथा स्नातकोत्तर की वार्षिक पद्दति की परीक्षाओं के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा पृथक पोर्टल शुरू किया जाएगा।
  • यूनिवर्सिटी के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार यह सूचना दी गई हैं कि फॉर्म भरने हेतु अंतिम तिथि का इंतजार ना करें जिससे आप सर्वर डाउन जैसी समस्याओं से बच सके।
  • मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु ऑनलाइन चालान का स्टेटस सही से चेक करें, यदि 24 घंटे में पेमेट फेलियर का स्टेटस शो हो तो दोबारा पेमेंट करने की कोशिश करें।
  • अंतिम तिथि के बाद किसी भी स्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन के समय की गई त्रुटि के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।
  • त्रुटि निवारण के लिए आवेदक को त्रुटि निवारण शुल्क के साथ समय दिया जाता हैं।
  • अंतिम तिथि बाद त्रुटि निवारण में विलंब होने की स्थिति में यदि आवेदन का फॉर्म रिजेक्ट होता हैं तो इसके लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।
  • आवेदन रिजेक्ट होने पर विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क का कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।

FEE PAYABLE FOR UG COURSES EXAM. 2024-25

राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा जारी परीक्षा सत्र 2024-25 के ऑनलाइन फॉर्म भरे पर विभिन्न पाठ्यक्रम के अनुसार ली जाने वाली फ़ीस की सामान्य जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से दी जा रही हैं:-

पाठ्यक्रमRegular
Student
Ex StudentNon Collegiate Student
B.A/B.Sc./B.Com/BCA/BBA/B.Sc. (Bio-TechyB.Sc. Home Sc.
Hons/BVA/BPA/B.Mus./B.Des. Pt-I
Add-On Certificate (यदि पहले से एनरोलमेंट हो रखा हैं)
1600/-1970/-3860/-
B.A./B.Sc./B.Com/BCA/BBA/B.Sc.(Bio-Tech) /B.Sc. Home Sc.
/Hons/BVA/BPA/B.Des. Pt-I (यदि पहले से एनरोलमेंट नहीं हो रखा हैं)
A- Non Rajasthan Board Students
B – Rajasthan Board Students
A- 2320/-
B- 1970/-
A- 1970/-
B- 1970/-
A- 4550/-
B- 4190/-
B.A/B.Sc./B.Com/BCA/BBAB.Sc. (Bio-Tech)B.Sc. Home Sc.
Hons/BVABPA/B.Des. Pt-lI and Add-On Diploma
1600/-1970/-4030/-
FEE PAYABLE FOR UG COURSES EXAM. 2024-25

राजस्थान यूनिवर्सिटी फॉर्म 2024-25 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.uniraj.ac पर विजिट करें।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment