देश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने हाल ही में PM Internship Yojana शुरू की हैं। इस योजना के माध्यम से युवाओं को मुफ्त इंटर्नशिप के साथ प्रतिमाह 5,000/- रुपये की आर्थिक सहायता स्टाइपेंड उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024
वित्तीय वर्ष 2024 में पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की गई। योजना का शुभारंभ हाल ही में 5 अक्टूबर को किया गया था। यह एक इंटर्नशिप योजना हैं जिसमें देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्ति के लिए विभिन्न क्षेत्रों में मुफ्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के अवसर दिये जा रहे हैं।
योजना में उद्देश्य प्राप्ति के लिए देश की जानी मानी 500 से अधिक कंपनियों को सूचीबद्ध किया गया हैं। योजना का लाभ लेने के लिए चयनित युवा को इनकी कंपनियों में रोजगार प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस इंटर्नशिप की कुल समयावधि 12 माह होती हैं। किसी विशेष परिस्थिति के कारण इंटर्न के लिए यह समय बढ़ाया जा सकता हैं।
इंटर्नशिप योजना के लाभार्थी
भारत सरकार द्वारा पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए देश के 1 करोड़ युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। इस योजना का लाभ लेनें के लिए वे युवा पात्र माने गए हैं जिनकी पारिवारिक आय कम हैं, जो वर्तमान में किसी भी प्रकार के अध्ययन कार्य में संलग्न नहीं हैं तथा जिनकी पास कोई स्थाई रोजगार प्राप्त नहीं हैं।
PM Internship Important Dates
पोर्टल | pminternship.mca.gov.in |
आवेदन शुरू | 12 अक्टूबर 2024 |
अंतिम तिथि | 24 अक्टूबर 2024 |
कंपनी लिस्ट सबमिट | 26 अक्टूबर 2024 |
चुने गए आवेदकों की लिस्ट | 27 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 |
इंटर्नशिप स्वीकार करने के लिए | 8 नवंबर से 15 नवंबर 2024 |
इंटर्नशिप लिए अंतिम तिथि | 2 दिसंबर 2024 |
PM Internship Company List
केंद्र सरकार की पीएम इंटर्नशिप योजना में देश की 500 से भी अधिक कंपनियों को सम्मिलित किया गया हैं। योजना के आधिकारिक पोर्टल पर इन सभी कंपनियों की जानकारी उपलब्ध करवाई गई हैं। आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इन सभी कंपनियों के नाम की सूची देख सकते हैं:-
PM Internship Yojana Company List PDF
इंटर्नशिप योजना का लाभ
- देश में बेरोजगारी को कम करने में सहायता मिलेगी
- बेरोजगार युवा अपनी पसंद के क्षेत्र में रोजगार प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे
- रोजगार के योग्य युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे
- इस योजना में इंटर्नशिप प्राप्ति के दौरान भारत सरकार द्वारा प्रत्येक इंटर्न को प्रतिमाह 4500 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाती हैं जिसे स्टाइपेंड राशि कहा जाता हैं।
- इसके साथ ही इंटर्नशिप के लिए संबंधित कंपनी द्वारा भी 500 रुपये की राशि दी जाती हैं। अतः प्रत्येक इंटर्न को प्रतिमाह कुल 5000 रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त होती हैं।
पात्रता
- पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदक युवा की उम्र 21 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- युवा वर्तमान में किसी भी संस्था में अध्ययन नहीं कर रहा होना चाहिए।
- आवेदक युवा वर्तमान में किसी भी रोजगार के लिए स्थाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेनें के लिए आवेदक युवा का न्यूनतम शैक्षणिक स्तर कक्षा 110वीं पास होना चाहिए।
- ITI, B.A., B.Sc., तथा कॉलेज स्तर तक की पढ़ाई कर चुके बेरोजगार युवा भी इस पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं। लेकिन
- IIT, IIM, B.Tec. तथा इंजीनियरिंग किए हुए युवाओं को इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं माना गया हैं।
- इसके साथ ही आवेदक युवा के परिवार में कोई भी सदस्य वर्तमान में किसी सरकारी नौकरी, राजनीतिक पद तथा प्रशासनिक पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
- यदि युवा के परिवार की निजी क्षेत्र की कुल वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक हैं तो इस स्थित्ति में आवेदक युवा को इंटर्नशिप योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- यदि युवा के परिवार का कोई सदस्य केंद्र या राज्य सरकार के किसी राजनीतिक पद से सेवानिवृत हैं तो भी युवा योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं माना गया हैं।
- विकलांग, अनाथ तथा शारीरिक रूप से चैलेंज बेरोजगार युवा भी इस योजना में आवेदन करके रोजगार प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
इंटर्नशिप में कितना पैसा मिलता है?
पीएम इंटर्नशिप योजना में लाभार्थी युवा को प्रतिमाह कुल 5000 रुपये की स्टाइपेंड राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती हैं।
पीएम इंटर्नशिप स्कीम क्या है?
केंद्र सरकार द्वारा देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करें के उद्देश्य से पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू की गई हैं जिसमें 1 करोड़ युवाओं को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं।
पीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
पीएम इंटर्नशिप योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।