विद्यार्थियों को सरकार दे रही मुफ्त खर्चा, प्रतिमाह मिल रहे 2000 रुपये: Ambedkar DBT Voucher Yojana

उच्च अध्ययन के लिए घर से दूर रह रहे विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार ने हाल ही में Ambedkar DBT Voucher Yojana शुरू की हैं जिसके अंतर्गत इन विद्यार्थियों को सरकार हर महीने 2,000/- रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही हैं। राज्य सरकार की इस नई योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

Ambedkar DBT Voucher Yojana
Ambedkar DBT Voucher Yojana

अंबेडकर वाउचर योजना

अंबेडकर वाउचर योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा अपने बजट सत्र 2021-22 में की थी। इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री के भाषण क्रमांक 108 में की गई थी, जिसके अनुसार अंबेडकर वाउचर योजना से प्रतिवर्ष पांच हज़ार छात्रों को लाभ प्रदान किए जाने का प्रावधान किया गया हैं। इस संबंध में कुछ पात्रता शर्तों का निर्धारण किया गया हैं जिनकी चर्चा हम लेख में आगे करेंगे।

अंबेडकर वाउचर योजना का क्रियान्वयन सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा किया जा रहा हैं। इसके साथ ही इसका सम्पूर्ण ऑनलाइन कार्य Rajasthan SSO के माध्यम से होता हैं।

योजना का लाभ

राजस्थान सरकार की Ambedkar DBT Voucher Yojana के माध्यम से राज्य के SC, ST, OBC, MBC तथा EWS के छात्र को लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके लिए इन सभी श्रेणियों के कुल पांच हज़ार विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। योजना का लाभ बालक तथा बालिका विद्यार्थी को सामना रूप से प्रदान किया जाएगा।

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में विभिन्न श्रेणियों के लाभार्थी विद्यार्थियों का विवरण निम्न प्रकार से किया गया हैं:-

श्रेणीलाभार्थियों की संख्या
अनुसूचित जाति (SC)1500
अनुसूचित जनजाति (ST)1500
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)750
अति पिछड़ा वर्ग (MBC)750
आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS)500
कुल लाभार्थियों की संख्या5000
ambedkar dbt voucher yojana beneficiary

पात्रता

  • अंबेडकर वाउचर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक छात्र का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक हैं।
  • इसके साथ ही बालक वर्तमान में राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी जिला स्तर के राजकीय महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत होना चाहिए।
  • स्नातक (UG) तथा स्नातकोत्तर (PG) दोनों स्तर के विद्यार्थियों को योजना का लाभ लेने के लिए पात्र माना गया हैं।
  • आवेदक विद्यार्थी का नियमित अध्ययनरत होना जरूरी हैं।
  • छात्र के परिवार की कुल वार्षिक आय तय निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए जिसमें छात्र की स्वयं की आय (यदि छात्र की कोई आय हो) भी शामिल हैं।
  • आवेदन के लिए श्रेणी के आधार पर निर्धारित आय का विवरण निम्नलिखित हैं:-
श्रेणीनिर्धारित अधिकतम आय सीमा
(वार्षिक आधार पर)
SC2.5 लाख
ST2.5 लाख
OBC1.5 लाख
MBC2.5 लाख
EWS1 लाख
ambedkar dbt voucher yojana per year income

Ambedkar DBT Voucher Yojana PDF

राजस्थान सरकार द्वारा जारी Ambedkar DBT Voucher Yojana के लिए विभाग द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसकी पीडीएफ आप नीचे दिए गए विकल्प से डाउनलोड कर सकते हैं:-

Ambedkar DBT Voucher Yojana PDF

अपात्रता

  • विद्यार्थी का मूल निवास स्थान उसी नगर पालिका, नगर निगम तथा नगर परिषद में हैं जिसमें संबंधित महाविद्यालय हैं तो ऐसी स्थिति में विद्यार्थी को Ambedkar DBT Voucher Yojana का लाभ लेनें के लिए पात्र नहीं माना गया हैं।
  • ऐसे विद्यार्थी जो वर्तमान में पहले से ही राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी इस प्रकार की किसी अन्य योजना का लाभ लें रहे हैं वे इस योजना का लाभ लेनें के लिए पात्र नहीं हैं।
  • ऐसे छात्र जो महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थी नहीं हैं वे योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं हैं।
  • यदि बालक की पारिवारिक आय तय सीमा राशि से अधिक हैं तो वे आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं।

Ambedkar DBT Voucher Yojana Online Form Apply

राजस्थान सरकार की अंबेडकर वाउचर योजना का लाभ लेने के लिए Rajasthan SSO पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन किया जाता हैं। इसके लिए आपको सामान्य जानकारी के साथ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती हैं। इसके लिए पोर्टल को ओपन करें तथा अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन करें।

Rajasthan SSO Portal
Rajasthan SSO Portal

यदि आपने पहले इस पोर्टल पर लॉगिन नहीं किया हैं तो आप New Registration के ज़रिए अपनी नई आईडी बना सकते हैं। इसके बाद आप लॉगिन करे तथा Ambedkar DBT Voucher Yojana सेलेक्ट करके ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करें।

अंबेडकर वाउचर योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जान आधार कार्ड
  • बैंक की पासबुक
  • महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण
  • मूल निवास प्रमाण जो सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित हो
  • स्व घोषित आय प्रमाण पत्र
  • पिछली कक्षा की अंकतालिका
  • यदि बालक किसी किराए के मकान में रह रहा हैं तो उसका प्रमाण

अंबेडकर डीबीटी योजना क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में घर से दूर स्थित किसी महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को प्रतिमाह 2000 रुपये की आर्थिक सहायता देने के लिए अंबेडकर डीबीटी योजना शुरू की गई हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment