Hello! Welcome to YojanaTree. We have created this website to provide information about government schemes to the general public. Our objective with YojanaTree is to provide information about public welfare schemes issued by the government to Indian citizens in accurate and simple language so that every person can take advantage of these schemes.
For YojanaTree, we have formed a special team which has expertise in the field of writing, drafting, designing and language. Our team ensures that the information provided on YojanaTree is correct, clear and reliable. The team of YojanaTree deeply analyzes the information related to the government scheme, the general information of the scheme, benefits, objectives, documents and complete information related to applying and disseminates it to the general public in simple language so that a common citizen can understand it easily.
Our objective is to ensure that information about all the schemes of the Central and State Government reaches the people so that it can help in providing the benefits of the schemes to the needy people. To fulfill this purpose, our articles are written in simple Hindi language so that even a less educated person can easily understand the information.
On YojanaTree you will get information about all the schemes related to women and child development, education, agriculture, business, construction, poverty alleviation etc. Along with this, we continuously share the latest information about new schemes so that you can be the first to know about the new schemes released by the government.
Please stay connected with us through YojanaTree and also share the information about the schemes given here with the needy people so that the real objective of the schemes can be fulfilled.
If you have any suggestion or question regarding our website, you can contact us by visiting the Contact Us page. Our team will contact you as soon as possible.
हमारे बारे में (YojanaTree.com)
नमस्कार! YojanaTree में आपका स्वागत हैं। हमारे द्वारा सरकारी योजनाओं की सूचना आम जन तक पहुँचाने के लिए इस वेबसाइट का निर्माण किया गया हैं। YojanaTree से हमारा उद्देश्य भारतीय नागरिकों तक सरकार द्वारा जारी की जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सटीक व सरल भाषा में पहुँचाना हैं जिससे हर व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सके।
YojanaTree के लिए हमने एक विशेष टीम का गठन किया हैं जो लेखन, प्रारूप निर्माण, डिजाइनिंग तथा भाषा के क्षेत्र में विशेषता रखती हैं। हमारी टीम यह सुनिश्चित करती हैं कि YojanaTree पर दी जाने वाली जानकारी सही, स्पष्ट तथा भरोसेमंद हों। YojanaTree की टीम सरकारी योजना से संबंधित जानकारी में योजना की सामान्य जानकारी, लाभ, उद्देश्य, दस्तावेज तथा आवेदन करने से संबंधित संपूर्ण जानकारी का गहन विश्लेषण कर उसे आम जनता के लिए सरल भाषा में प्रसारित करती है ताकि एक आम नागरिक को उसे समझने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
हमारा उद्देश्य हैं की केंद्र तथा राज्य सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंच सके जिससे जरूरतमंद लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने में सहायता हो। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमारे लेख सरल हिंदी भाषा में लिखे जाते हैं जिससे एक कम पढ़े लिखे व्यक्ति को भी सूचना को समझने में आसानी हो।
YojanaTree पर आपको महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, कृषि, व्यवसाय, निर्माण, ग़रीबी उन्मूलन आदि से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी। इसके साथ ही हम निरन्तर नई-नई योजनाओं की ताजा जानकरी साझा करते हैं जिससे आपको सरकार द्वारा जारी नई योजनाओं के बारे में सबसे पहले पता चल सके।
कृपया YojanaTree के ज़रिये हमसे जुड़े रहे साथ ही यहाँ दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी को जरूरतमंद लोगों के पास साझा करें जिससे योजनाओं का वास्तविक उद्देश्य पूरा हो सके।
अगर आपका हमारी वेबसाईट को लेकर कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप Contact Us के पेज पर जाकर हम से संपर्क कर सकते है। हमारी टीम जल्द से जल्द आप से संपर्क करेगी।