भारत सरकार द्वारा हाल ही में Sukanya Samriddhi Yojana शुरू की गई हैं जिसके माध्यम से बालिका के जन्म पर एक जमा खाता खोला जा रहा हैं जिसपर प्रतिवर्ष 8.4% की दर से ब्याज प्रदान किया जा रहा हैं। इस योजना में आप अल्प जमा राशि से लाखों का रिटर्न प्राप्त करके अपनी कन्या का भविष्य सुराशित कर सकते हैं। इस योजना में खाता खोलने, ब्याज दर, निकासी आदि की जानकारी के लिए लेख के पूरा पढ़ें।
सुकन्या समृद्धि योजना
भारत सरकार द्वारा सन् 2015 में Sukanya Samriddhi Yojana की शुरुआत की गई थी। अब तक लाखों बालिकाओं का जमा खाता इस योजना के अंतर्गत खोला जा चुका हैं। यह एक प्रकार की RD स्कीम हैं जिसमें प्रतिमाह एक निश्चित राशि जमा करवाई जाती हैं तथा समय अंतराल में इस राशि को बालिका को शानदार ब्याज दर के साथ लौटाया जाता हैं।
यह योजना केंद्र सरकार के “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” मिशन के अंतर्गत शुरू की गई हैं। यह बालिकाओं के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए एक शानदार योजना हैं जिसमें बालिका के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रावधान किये गए हैं।
योजना का संचालन
केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना का संचालन सरकार के तीन विभागों द्वारा सम्मिलित रूप से किया जा रहा हैं। यह तीनो विभाग निम्नलिखित हैं:-
- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ
- परिवार तथा समाज में बालिकाओं की स्थति में सुधार होगा
- बालिकाओं का भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित होगा
- लिंगानुपात में सकारात्मक बढ़ोतरी होगी
- समाज में कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों को ख़त्म करने में सहायता प्राप्त होगी
- सुरक्षित भविष्य निधि से बालिकाओं को भविष्य में उच्च अध्ययन हेतु पैसे की कमी नहीं रहेगी
- इसके साथ ही जिन परिवारों को कन्या के विवाह के लिए खर्चे को लेकर चिंता रहती हैं उनके लिए यह योजना चिंता मुक्ति का एक शानदार विकल्प हैं जिससे वे भविष्य के लिए अभी से अच्छे ब्याज के साथ जमा राशि रख सकते हैं।
कन्या की शादी पर राज्य सरकार दे रही 51,000/- रुपये की सहायता, Mukhyamantri Kanyadan Yojana में ऐसे करे लाभ प्राप्त
योजना का लाभ कैसे मिलेगा
सुकन्या समृद्धि योजना में आपको अपनी बेटी का एक जमा खाता खुलवाना होता हैं। इस जमा खाते में आपको प्रतिमाह एक निश्चित राशि जमा करवानी होती हैं। योजना के नियमानुसार इस जमा राशि पर आपको 8.4% की दर से वार्षिक ब्याज प्रदान किया जाता हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर
योजना में ब्याज एक वर्ष में वित्तीय चक्र पूर्ण होने पर कुल जमा राशि पर दिया जाता हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में यदि आपकी कन्या का खाता 12 दिसम्बर, 2019 से 31 मार्च, 2020 के मढ़ाया खुलवाया गया हैं तो आपको 8.4% की दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा। लेकिन यदि आपने 1 अप्रैल, 2020 या इसके बाद खाता खुलवाया हैं तो आपको 7.6% वार्षिक ब्याज प्रदान किया जाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना की महत्वपूर्ण जानकारी
- सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए बालिका की उम्र 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- योजना के अंतर्गत एक परिवार की अधिकतम 2 बालिकाओं का ही जमा खाता खुलवाया जा सकता हैं।
- एक जमा खाते में प्रतिवर्ष न्यूनतम 250 रुपये तथा अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक की राशि जमा करवाई जा सकती हैं।
- इस योजना में एक कन्या के लिए अधिकतम 15 वर्ष तक के लिए राशि जमा करवाई जा सकती हैं।
- इस राशि को कन्या की शिक्षा प्रति हेतु पहले भी निकलवाया जा सकता हैं जिसकी अधिकतम सीमा कुल जमा राशि का 50% तक हैं।
- योजना में प्रतिवर्ष या प्रतिमाह तय जमा राशि से कम जमा करवाने पर 50 रुपये का आर्थिक दंड लगाया जाता हैं।
- सुकन्या समृद्धि योजना में एक कन्या के नाम से अधिकतम एक खाता ही खुलवाया जा सकता हैं। ग़ैर क़ानूनी रूप से एक से अधिक खाता खुलवाने पर जुर्माना तथा सजा दोनों हो सकती हैं।
- गोद ली हुई बालिका के लिए लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाया जा सकता हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- माता-पिता का आधार कार्ड
- जान आधार कार्ड
- कन्या का जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण
- बैंक खाते की जानकारी
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने की प्रक्रिया
सबसे पहले आप अपने नजदीकी बैंक में जाये जो सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जमा खाता खोलता हो। आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण बैंक आदि राजकीय बैंक में यह खाता खुलवा सकते हैं। बैंक में जाने के बाद अधिकारी से सुकन्या समृद्धि योजना की लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करें।
अब योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करें तथा इसे ध्यानपूर्वक विधिवत भरें। इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज संलग्न करके जमा करवा दें। इस आसान प्रक्रिया से आप Sukanya Samriddhi Yojana में अपनी बालिका का खाता खुलवाकर उसका भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए आप www.nsiindia.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
सुकन्या योजना में 1000 महीने जमा करने पर कितना मिलेगा?
सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 1,000 रुपये जमा करवाने पर 15 वर्ष आपको कुल ब्याज सहित 5,09,212 रुपये प्राप्त होंगे।
सुकन्या समृद्धि योजना में बच्चे की उम्र कितनी होनी चाहिए?
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए कन्या की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
सुकन्या खाता कौन से बैंक में खुलवाना चाहिए?
सुकन्या योजना में आप किसी भी राजकीय बैंक या पोस्ट ऑफिस से खाता खुलवा सकते हैं।
सुकन्या योजना में कौन-कौन से कागज चाहिए?
सुकन्या योजना का फॉर्म भरने के लिए आपको आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, बैंक की डायरी के साथ जिस कन्या का खाता खुलवाना हैं उसके जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती हैं।