भारत सरकार नागरिकों को महंगे गैस सिलिंडर से सहूलियत देनें के लिए गैस सब्सिडी दें शुरू किया हैं जिसके अन्तर्गत सिलिंडर की कुल क़ीमत पर 300 रुपये की छूट सब्सिडी के रूप में प्रदान की जाती हैं। गैस सब्सिडी का लाभ ग्राहक के बैंक खाते में प्रदान किया जाता हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको LPG Gas Subsidy Check की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
एलपीजी गैस सब्सिडी
भारत सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस सिलिंडर पर सब्सिडी प्रदान की जाती हैं। यह योजना मुख्य रूप से ग़रीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए शुरू की गई हैं। योजना के अंतर्गत गैस सिलिंडर के ख़रीद मूल्य पर प्रति सिलिंडर 300 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती हैं।
पीएम उज्ज्वला योजना में प्रति गैस कनेक्शन पर एक वर्ष में अधिकतम 12 सिलिंडर पर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती हैं। अतः इस योजना से एक वर्ष में अधिकतम 3600 रुपये की सब्सिडी प्राप्त की जा सकती हैं। योजना की उद्देश्य पूर्ति के लिए देश की सभी बड़ी गैस कंपनियों को सूचीबद्ध किया गया हैं। इसमें इंडेन गैस, भारत गैस, एचपी गैस आदि सभी कंपनियों शामिल हैं।
LPG गैस सब्सिडी ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
- एलपीजी गैस की सब्सिडी चेक करने के लिए सबसे पहले भारत सरकार द्वारा जारी pmuy.gov.in/mylpg वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एलपीजी कनेक्शन के लिए LPG ID दर्ज करने के लिए विकल्प दिखाई देगा।
- यहाँ आपनी 17 अंकों की एलपीजी आईडी दर्ज करें तथा सबमिट पर दबायें।
- अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपके कनेक्शन के संबंधित जानकारी दी गई होगी।
- इस पेज पर आप Cylinder Booking History के विकल्प का चयन करें।
- इस विकल्प के माध्यम से आप बुकिंग हिस्ट्री के पेज पर पहुँच जाएँगे।
- यहाँ दी गई लिस्ट से आप पीएम उज्ज्वला योजना में आपके द्वारा अब तक करवाई गई सभी सिलिंडर बुकिंग की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- यही पर आपको सब्सिडी के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी।
- आप हर एंट्री के लिए LPG Gas Subsidy Check कर सकते हैं।
इस प्रकिया के माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही LPG गैस की सब्सिडी चेक कर सकते हैं। यदि आपको अपनी LPG ID ज्ञात नहीं हैं तो आप एक आसान प्रक्रिया के माध्यम से आप अपनी LPG आईडी पता कर सकते हैं।
LPG ID कैसे पता करें?
- पीएम उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in/mylpg पर जायें।
- यहाँ आप Know Your LPG ID के विकल्प का चयन करें।
- अब आपके सामने एक पॉप अप विंडो खुलेगी।
- यहाँ HP, Indane तथा Bharat Gas में से आपके पास जिस गैस कंपनी का एलपीजी कनेक्शन हैं उसका चयन करें।
- यहाँ आपको Quick Search और Normal Search दो विकल्प दिखाई देंगे।
- Quick Search में आप Type Distributor Name में अपने डिस्ट्रिप्यूटर का नाम दर्ज करें तथा Consumer No दर्ज करके सर्च करें। इसके ज़रिए आप अपनी LPG आईडी पता कर सकते हैं।
- Normal Search में आप State, District, Distributor से संबंधित विकल्प दी गई सूची में से सेलेक्ट करें तथा लास्ट में अपने Consumer Number दर्ज करके सर्च करें।
इन दोनों प्रक्रियाओं से आप LPG ID पता करके अपने कनेक्शन की जानकारी ले सकते हैं तथा पुनः उज्जवला योजना की वेबसाइट पर जानकारी इस आईडी के माध्यम से अपनी LPG Gas Subsidy Check की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गैस सब्सिडी कैसे चेक करें मोबाइल से?
pmuy.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अपनी 17 अंकों की LPG आईडी दर्ज करें। अब Cylinder Booking History के माध्यम से आप गैस बुकिंग के लिए सब्सडी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बैंक अकाउंट में गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक करें?
आप अपने बैंक खाते का ऑनलाइन स्टेटमेंट चेक करके उसमें से गैस सब्सिडी की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं।
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरी गैस सब्सिडी जमा हो गई है?
आप पीएम उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से तथा ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट के माध्यम से गैस सब्सिडी जामा होने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।